डेली संवाद, जालंधर
सरकार के करोड़ों रुपए के प्रोजैक्ट को डुबाने वाले भू-माफिया ने नगर निगम के कुछ अफसरों के साथ मिलकर सरकार को अब फिर से लाखों रुपए का चूना लगाया है। ये वही भू-माफिया है, जिसने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की इंदिरापुरम स्कीम के करोड़ों रुपए को डुबोने का काम किया। यह वही भू-माफिया है, जिसने हजारों लोगों के पैसे को डुबो दिया।
सलेमपुर मुसलमाना के पास इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे तेजिंदर सिंह बिट्टू ने इंदिरापुरम स्कीम को लांच किया था। तब यहां फ्लैट बनाकर लोगों को आवंटित किए गए। तत्कालीन चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू ने लोगों से पैसा जमा करवा कर फ्लैट का आवंटन कर दिया। लेकिन इस फ्लैट को जाने के लिए एक अदद रास्ता नहीं दे सके।
स्व. नीलमाहल के अरमानों पर पानी फेरा
इसके बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन बने स्व. बलजीत सिंह नीलामहल ने इंदिरापुर स्कीम में डूबे सरकारी पैसे और लोगों की गाढ़ी कमाई को उबारने के लिए इंदिरापुरम के विस्तार की योजना बनाई। इसमें कई एकड़ जमीन पर कालोनी डेवलेप करने की योजना बनी, तभी वहां भू-माफिया सक्रिय हुआ और आस-पास की सभी जमीनों को किसानों से खरीद लिया, जिससे ट्रस्ट की योजना पर पानी फिर गया।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के हजारों फ्लैट्स ढह रहे हैं। लोगों को लाखों रुपए पानी में बह गया, लेकिन अब यही भू माफिया आस-पास अवैध कालोनी काट कर महंगे दामों पर प्लाट बेचने की शुरूआत की। भू-माफिया ने कौड़ियों के दाम किसानों की जमीन खरीदी और सरकारी स्कीम को फ्लाप कर दिया। अब अपनी अवैध कालोनी काट कर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया।
सलेमपुर मुसलमाना के पास काटी अवैध कालोनी
सलेमपुर मुसलमाना के पास इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के खंडहर हो चुके फ्लैट्स के पास ही कई एकड़ खेत में अवैध कालोनी काटी गई है। पिछले कई महीने से विकसित की जा रही इस अवैध कालोनी की शिकायतें भी नगर निगम कमिश्नर करणेश शर्मा के पास पहुंची है, लेकिन करणेश शर्मा आंखें बंद कर लोगों की गाढ़ी कमाई लुटने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा है कि इसकी रिपोर्ट मंगवाई जाएगी।
अवैध कालोनी पर अफसरों पर फुल कृपा, कमिश्नर ने भी बंद की अपनी आंखें, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=r10wwzdIAy4