डेली संवाद, जालंधर
विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से बनाई गई इमारतों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आज नगर निगम की टीम ने मिट्ठापुर में पंजाब पैलेस के सामने बन रही मार्केट पर डिच चला दी। जानकारी के मुताबिक निगम टीम ने 6 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निगम टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।
एमटीपी मेहरबान सिंह के निर्देश पर एटीपी विकास दुआ की टीम ने अवैध दुकानों पर कार्रवाई की। विकास दुआ ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम के कमिश्नर के पास शिकायत आई थी। कमिश्नर के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद इसकी जांच की गई, उसके बाद अवैध पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
फगवाड़ा गेट मार्केट समेत 35 इमारतों पर कभी भी चल सकती है डिच
विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त अधिकारियों द्वारा फील्ड में न जाने पाने के कारण शहर के कई हिस्सों में अवैध दुकानें, शोरूम, कालोनी और बड़े निर्माण हो गए हैं। अब चुनावी ड्यूटी से राहत मिलने के बाद बिल़्डिंग ब्रांच ने अवैध इमारतों की लिस्ट बनाई है। इसमें फगवाड़ा गेट मार्केट समेत 35 इमारतों को चिन्हित किया गया है।
एमटीपी मेहरबान सिंह ने बताया कि इन 35 इमारतों को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टरों को तत्काल कारवाई करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आपरेशन डिमोलेशन शुरू हो गया है। जिससे अवैध इमारतों पर कभी भी डिच चल सकती है।
इन जगहों पर चलेगी डिच
नगर निगम की टीम ने आपरेशन डिमोलेशन के मद्देनजर जो सूची तैयार की है, उसमें अवैध कालोनियां और अवैध निर्माण शामिल है। सूची के मुताबिक सलेमपुर मुसलमाना के पास इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के फ्लै्ट के पुास काटी गई अवैध कालोनी, बाबा मोहनदास स्कूल के पास बन रही मार्केट की दुकानें, लम्मापिंड रोड पर किशनपुरा चौक से आगे बीएमएस फैशन स्टोर, विधिपुर के पास अवैध कालोनी, फगवाड़ा गेट मार्केट, प्रताप बाग चौक के पास समेत कई इमारतें शामिल हैं।