डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नॉर्थ से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केडी भंडारी की लोकप्रियता विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए विभिन्न पार्टियों के लोग रोजाना भंडारी को अपना समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बीते दिनों कई नेता कांग्रेस में से शामिल करने के बाद आज भंडारी ने आम आदमी पार्टी में सेंध लगाई।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हसन सोनी, रजनीश कपाही, निवाश महाजन, विकास सोमल अपने दर्जनों साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान सभी नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र आज पुकार कर रहा है सिर्फ और सिर्फ केडी भंडारी की क्योंकि केडी भंडारी ही जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र को अपराध मुक्त नशा मुक्त और विकास की राह पर ले कर जा सकते हैं। आज जालंधर नॉर्थ नशे की राजधानी बना हुआ है।
सभी नेताओं ने कहा जालंधर नॉर्थ के निवासियों की सुख शांति के लिए आपसी भाईचारे के लिए और जालंधर नॉर्थ की तरक्की के लिए 20 फरवरी को एकजुट होकर केडी भंडारी को विधायक बनाना जरूरी है, क्योंकि भंडारी ने जो लोकसेवा का रास्ता चुना है उसी रास्ते पर हमारा क्षेत्र खुशहाली की और बढ़ सकता है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने आम आदमी पार्टी से शामिल हुए कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया कि पार्टी में उनको पूरा मान सत्कार मिलेगा।