डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह अपने स्टाफ को जालंधर शहर में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम के कुछ सदस्य शायद निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना चाहते।
ऐसा ही कुछ मामला जालंधर शहर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में आज देखने को मिला जिसमें जालंधर नॉर्थ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह जूनियर हेनरी से संबंधित एक खबर ग्रुप में डाली गई जिसको सबसे पहले थाना डिवीजन नंबर तीन के मुखी एसएचओ द्वारा अपने सरकारी नंबर 95929-14113 से अपनी सपोर्ट का सिंबल शो करते हुए मैसेज डाला गया।
हैरानी वाली बात है कि जब एक इलाके का एसएचओ एक पॉलीटिकल पार्टी के मैसेज को इस तरह से सपोर्ट कर रहा है तो इलाके में निष्पक्ष चुनाव होना किस तरह से संभव है अब देखना होगा कि ऐसे तो साहब की इस हरकत पर पुलिस कमिश्नर क्या कार्रवाई करते हैं। एसएचओ के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी कम डीसी से शिकायत की जाएगी।