डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी टिकट न मिलने से नाराज हैं। चर्चा यह है कि केपी अब भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। मोहिंदर सिंह केपी भाजपा में शामिल होने के बाद जालंधर वेस्ट हलके से चुनाव लड़ सकते हैं।
जालंधर में मोहिंदर सिंह केपी के आवास पर इस समय काफी गहमागहमी चल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि मोहिंदर सिंह केपी अपने समर्थकों के साथ लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है। मोहिंदर केपी अपने समर्थकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं, इसके बाद भाजपा ज्वाइन करने का फैसला ले सकते हैं।
आपको बता दें कि मोहिंदर सिंह केपी जालंधर वेस्ट और आदमपुर विधानसभा हलके में टिकट के लिए दावा कर रहे थे। मोहिंदर केपी को उम्मीद थी कि अगर वेस्ट हलके से टिकट न मिली तो आदमपुर से जरूर टिकट मिलेगी। लेकिन कांग्रेस ने दोनों में से किए एक भी विधानसभा से केपी को टिकट नहीं दिया।
मोहिंदर केपी अगर भाजपा में शामिल होते हैं, तो उन्हें आदमपुर या वेस्ट हलके में से किसी एक हलके से चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि केपी की पहली पसंद जालंधर वेस्ट हलका है। यहां से भाजपा के मोहिंदर भगत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं, वेस्ट हलके से विजय सांपला परिवार भी टिकट का दावेदार है।