डेली संवाद, फगवाडा। Punjab News: पंजाब के फगवाड़ा (Phagwara) में स्थित एक होटल से महिला कर्मचारी की वीडियो (VIDEO) तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। महिला कर्मचारी द्वारा होटल के एमडी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
महिला का कहना है कि होटल का एमडी अवैध रूप से एनआरआई को बिना किसी प्रूफ के रहने के लिए कह रहा है। एमडी ने महिला कर्मचारी को कहा कि वह एनआरआई को होटल में रहने की परमिशन दे, बिना प्रूफ चैकिंग के। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने थप्पड़ मारने की भी धमकी दी गई।
महिला कर्मचारी की वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला कर्मचारी कह रही है कि उसने एनआरआई को बिना प्रूफ होटल में ठरहने नहीं दिया। इस बात पर होटल का एमडी उस पर दबाव बना रहा है कि उसे रहने दिया जाए। सिर्फ 3800 रुपए के पीछे होटल वाले ऐसा काम कर रहे हैं।
3800 के लिए रूल तोड़े जा रहे हैं। महिला कह रही है के इनके पीछे लग कर मैं अपनी नौकरी गवां दू, पुलिस के चक्कर लगाऊं, ये हाल हैं हमारें एमडी के। इस वायरल हो रही वीडियो से हड़कंप मच गया है।