रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
अवैध कालोनी पर कार्रवाई के बाद फिर से प्लाटिंग शुरू करने, चारदीवारी बनाने, पानी और सीवरेज का कनेक्शन करने को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित ढाबा मालिक व बिल्डर्स के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। इसके लिए कमिश्नर करणेश शर्मा ने एमटीपी मेहरबान सिंह को आदेश दिया है। वहीं, एटीपी विनोद कुमार ने इंस्पैक्टर दिनेश जोशी से रिपोर्ट तलब की है।
नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से की गई शिकायत के मुताबिक नागरा फाटक के पास स्थित एक बिल्डर्स ने आस-पास के इलाके में कई अवैध कालोनियां काटी हैं। नागरा रोड पर काटी गई अवैध कालोनी के खिलाफ पिछले महीने ही एमटीपी मेहरबान सिंह के आदेश पर डिच चलाई गई थी। इसके बाद इस अवैध कालोनी में फिर से काम शुरु हो गया।
बिल्डर्स एक नहीं करीब 10 अवैध कालोनियां काट रहा
शिकायतकर्ता ने कहा है कि उक्त बिल्डर्स एक नहीं करीब 10 अवैध कालोनियां काट रहा है। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। अगर इन 10 अवैध कालोनियों से रेगुलराइजेशन फीस जमा करवाई जाती है, करोड़ रुपए निगम के खजाने में जमा होते। बावजूद इसके बिल्डर्स ने सरकार को तगड़ा चूना लगाया। पिछले महीने शिकायत के बाद अवैध कालोनी तोड़ी गई थी।
नगर निगम के करणेश शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद एमटीपी मेहरबान सिंह को अवैध कालोनी और कालोनाइजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। नियमानुसार अवैध कालोनी काटने वाले कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, इस संबंध में एटीपी विनोद कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए इंस्पैक्टर दिनेश जोशी से रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही कालोनाइजर के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी।
कालोनी के लोगों ने फिर की शिकायत
अवैध कालोनी में दोबारा प्लाटिंग शुरू होने से नाराज लोगों ने एक बार फिर से नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से शिकायत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कालोनी में पानी और सीवरेज जोड़ने का काम फिर से शुरू हो गया है। यही नहीं, जो रोड और गलियां तोड़ी गई थी, उसे फिर से बनाने की कवायद की जा रही है। लोगों ने मांग की है कि इस अवैध कालोनी पर दोबारा कार्रवाई की जाए।
बिल्डर्स के अवैध कालोनी पर चलेगी डिच, दर्ज होगी FIR, देखें
https://youtu.be/Jh63ePWz9NI