डेली संवाद, तरनतारन
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने श्री दरबार साहिब अमृतसर और कपूरथला में हुई बेअदबी की घटनाओं की ज़ोरदार शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि पंजाब सरकार इन साज़िशों का पर्दाफाश करने के लिए तह तक जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी राज्य की अमन-शांति और सांप्रदायिक सदभावना को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।
उन्होंने राज्य निवासियों को सचेत करते हुये कहा कि जहां पंजाब सरकार ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सचेत और ज़िम्मेदार है, वहीं लोग भी धार्मिक स्थानों की संभाल के लिए और सचेत रहें। चरणजीत सिंह चन्नी ने पट्टी में श्री गुरु तेग़ बहादुर लॉ यूनिवर्सिटी कैरों के निर्माण के कामों की शुरुआत, ज़िला शिक्षा और सिखलाई संस्था कैरों और डा. भीम राव अम्बेदकर पब्लिक पार्क पट्टी का औपचारिक उद्घाटन करने के उपरांत हलका विधायक स. हरमिन्दर सिंह गिल की तरफ से दाना मंडी पट्टी में करवाई विशाल रैली को संबोधन किया।
नानक नाम लेवा संगत का हृदय आहत
उन्होंने कहा कि बेअदबी की इन घटनाओं के कारण हर नानक नाम लेवा संगत का हृदय आहत हो गया है और यह अति निंदनीय काम करने वाले दोषी माफ नहीं किये जाएंगे। इस मौके पर अपनी सरकार की प्राप्तियों का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए जो भी ऐलान किये हैं, उनको अमल के रूप में लागू भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि 2किलोवाट तक के बिजली लोड के उपभोक्ताओं के बकाए बिल माफ करने के साथ-साथ जल सप्लाई स्कीमों के बिजली बकाए माफ किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के रेटों में 10 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के रेटों में 5रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। पंजाब सरकार ने रेत माफिया पर नकेल कसते हुये राज्य भर में रेत का मूल्य 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों की भलाई के लिए दृढ़-संकल्प है।
पंजाब के लोग आज भी बादलों के कामों को भूले नहीं
इस मौके पर संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पर जितनी देर बादलों और मजीठीये का कब्ज़ा है, उतनी देर अकाली दल दोबारा सत्ता में नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आज भी बादलों के कामों को भूले नहीं हैं। इस मौके केजरीवाल का जिक्र करते हुये स. चन्नी ने कहा कि पंजाब कोई शामलात ज़मीन नहीं है, जिस पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर कब्ज़ा कर सके। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब को लूटने की नीयत से आया है, जिससे सचेत रहने की ज़रूरत है।
कपूरथला में बेअदबी, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा
https://youtu.be/MO6_qDAEvDM