डेली संवाद, जालंधर
इनोसेंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर., कपूरथला रोड, नूरपुर) के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी में ‘कीपिंग सेफ’ गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें के.जी.-2 के नन्हे-मुन्नों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को सडक़ पर सुरक्षित ढंग से चलने के नियमों से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि सडक़ क्रॉस करते समय हमें दाएं-बाएं देखना चाहिए। ट्रैफिक नियम दिखाते हुए पोस्टरों के माध्यम से यह समझाया गया कि लाल बत्ती रुकने का, पीली बत्ती तैयार होने का तथा हरी बत्ती चलने का संकेत देती है। पैदल चलने के लिए हमें सदैव कोबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करना चाहिए और गाड़ी चलाते समय स्पीड-लिमिट का ध्यान रखना चाहिए।
ड्राइविंग करते समय कभी भी फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए तथा सदैव सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलानी चाहिए। डिप्टी डायरैक्टर ऑफ इनोकिड्स मैडम अलका अरोड़ा ने बच्चों को सडक़ सुरक्षित ढंग से चलने के नियमों के बारे में बताया।
उन्होंने बच्चों को स्कूल बस में चढ़ते-उतरते समय भी पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करते हुए अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनका पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
सूफी सिंगर पर उनकी दूसरी पत्नी ने ही लगाया आरोप
https://youtu.be/tRtzTXyaBY8