डेली संवाद, जालंधर। Mid Day Meal: पंजाब (Punjab) स्टेट मिड डे मील सोसाइटी (Mid Day Meal Society) के तरफ समूह जिला शिक्षा अफसर को पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्कूलों में मिड डे मील को लेकर मेन्यू जारी (Menu Out) किया गया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों के लिए जारी हुई गाईडलाइन
साप्ताहिक मेन्यू के संबंध में हिदायत दी गई है कि, तय किए गए मेन्यू के अनुसार स्कूली विद्यार्थियों को लाइन में बैठाकर मिड डे मील के इंचार्ज की निगरानी के अंदर दोपहर का खाना खिलाया जाए। आपको बता दें कि यह मेन्यू 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा।
देखें मेन्यू
सोमवार- दाल, मौसमी सब्जी और रोटी, मंगलवार- राजमां और चावल, बुधवार- काले/ सफेद चने मिक्स आलू के साथ और पूरी/रोटी, वीरवार- कड़ी, आलू और प्याज के साथ और चावल, शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवार- माह चने की दाल और चावल और मौसमी फल।
