डेली संवाद, जालंधर
सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड में विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को अपने संविधान का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को देश के संविधान की जानकारी देते हुए बताया गया कि देश का संविधान कब बना, कब लागू हुआ, संविधान निर्माण में किसका योगदान रहा।
जालंधर के न्यूरो सर्जन द्वारा नर्सों की पिटाई में आया नया ट्विस्ट, नशे में छेड़खानी के बाद की अब ये हरकत
इसके अतिरिक्त इससे संबंधित विद्यार्थियों से अनेक गतिविधियां जैसे अनुच्छेद लेखन, पेपर रीडिंग, कोलाज मेकिंग आदि करवाई गई। विद्यार्थियों को संविधान से जुड़ी रोचक बातों के बारे में बताया गया। अनुच्छेद लेखन में विद्यार्थियों ने बहुत ही महत्वपूर्ण बातें लिखी कि वे देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, अच्छे कार्य करेंगे। डायरैक्टर प्रिंसीपल श्री धीरज बनाती ने बच्चों को संविधान की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…