डेली संवाद, जालंधर
जालंधर स्मार्ट सिटी के सीईओ, नगर निगम के कमिश्नर और जेडीए के प्रशासक करुणेश शर्मा पर बड़ा ही सनसनीखेज आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि सत्ताधारी नेता ने लगाया है। कांग्रेस के नेता सुदेश विज ने प्रेस कांफ्रेंस कर आईएएस अफसर करुणेश शर्मा पर करप्शन का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता सुदेश विज ने कई सनसनीखेज आरोप लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईएएस अफसर करुणेश शर्मा की शिकायत भेजी है। साथ ही मांग की है कि करुणेश शर्मा के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुदेश विज ने कहा कि जालंधर के चार बड़े विभागों की कमान आईएएस अधिकारी करुणेश शर्मा के हाथ है। जिसमें नगर निगम, जेडीए और स्मार्ट सिटी प्रौजेक्ट शामिल हैं। इन सभी विभागों में सबसे अधिक घोटाले स्मार्ट सिटी प्रौजेक्ट के जरिए किए गए।
कई सड़कों के बिल दो-दो बार पास किए
सुदेश विज ने दावा किया है कि शहर की कई सड़कों के बिल दो-दो बार पास किए गए। इसका खुलासा खुद जालंधर के मेयर जगदीश राजा एवं पार्षद जसलीन सेठी ने किया। नामदेव चौक की सर्विस रोड का टैंडर नगर निगम के हाऊस से मंजूर हुआ और बिल भी पास हुआ मगर लालचवश इस सड़क को स्मार्ट सिटी प्रौजेक्ट में भी शामिल कर लिया गया ताकि इसका बिल स्मार्ट सिटी से भी क्लियर करवा लिया जाए।
सुदेश विज ने सरफेस वाटर प्रोजैक्ट में भी धांधली की बात कही है। उन्होंने कहा कि सतलुज दरिया से पानी जालंधर पहुंचाने के लिए एलएंडटी कम्पनी को दिए करोडों के ठेके में करप्शन हुआ है। सुदेश विज ने एलईडी प्रौजेक्ट पर भी सवाल उठाए उन्होने कहा कि पूरे शहर में 44 करोड़ की लागत से 65 हजार स्ट्रीट लाईटे लगाई गई। प्रत्येक लाईट 1650 रुपये के हिसाब से खरीदी गई जबकि इसकी बाजारी कीमत 650 रुपये है।
कुलविंदर सिंह और लखविंदर पर भी करप्शन के आरोप
यही नहीं, सुदेश विज ने स्मार्ट सिटी के सलहाकरों कुलविंदर सिंह और लखविंदर पर भी करप्शन के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में रहते कुलविंदर सिंह को कुछ नवजोत सिंह सिद्धू ने करप्शन के केस में सस्पैंड किया था। लखविंदर पर एलईडी प्रोजैक्ट में धाँधली का आरोप लगा था। बावजूद इसके ये दोनों अफसर नगर निगम से रिटायर होने के बाद स्मार्ट सिटी के सलाहकार बन गए।
पढ़ें PM मोदी को भेजी गई शिकायत
कांग्रेस नेता ने IAS अफसर को बताया कलंक, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=JGsn0vm3g24