डेली संवाद, जालंधर
एसजीएल चेरिटेबल अस्पताल के संचालक और जन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक बाबा कश्मीरा सिंह ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉडर पर संघर्ष कर रहे किसानों को आज बड़ी जीत प्राप्त हुई है।
बाबा कश्मीरा सिंह ने गुरु नानक जयंती पर सभी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। आज पावन पर्व है। उन्होंने किसानों से निवेदन किया है कि वह अब अपने अपनें घरों को वापस लौट जाएं।
बाबा कश्मीरा सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने करतारपुर कारीडोर खुलवाने में अहम योगदान दिया। जिससे आज दुनिया भर से संगत पाकिस्तान आकर गुरु नानक देव जी को मत्था टेक रही है।
PM मोदी का बड़ा फैसला। तीनों कृषि कानून वापस, देखें
https://youtu.be/u3-sKfy6JAI