विष्णु, डेली संवाद, जालंधर
गांव बडिंग़ में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के निकट एक पुराने मकान में आग लगने से दहशत फैल गई। गांव के लोगों तथा कैंट बोर्ड से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुराना मकान होने के कारण घर बुरी तरह जल कर राख हो गया। लोगों ने बताया कि करीब 11 बजे घर से धुआं निकलते देखा तो शोर मचाया तो अंदर जाते पता चला कि घर के नीचले हिस्से में आग लगी हुई है।
लोगों ने घरों से पानी ला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और हल्के के पार्षद प्रवीण मनु ने कैंट बोर्ड में फायर ब्रिगेड को फोन किया और दस मिनट बाद गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू किया गया।
मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता मनोज कुमार मनु ने बताया कि अगर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचती तो आग और घरों तक भी फैल सकती थी।