सीएम योगी पर टिप्पणी के मामले सपा सुप्रीमों पर कसा तंज, भगवान राम पर टिप्पणी करने पर निषाद पार्टी के सुप्रीमो को कोसा
विजय बहादुर तिवारी
डेली संवाद, गोण्डा
विधानसभा चुनाव में चंद माह में ही होना है। इसके पहले जुबानी जंग से चुनावी माहौल बनने लगा है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लैपटाप न चला पाने के कारण लैपटाप न बांटने का बयान दिया। जिस पर गोंडा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा मुखिया पर तंज कसा। कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लैपटाप चलाना आता है, अखिलेश से सवाल किया कि लैपटाप चलाने वाला ही बड़ा नेता होते तो मुलायम सिंह यादव इतने बड़े नेता कैसे हो गये।
वह जिला पंचायत सभागार में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, भीम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद पर भी निशाना साधा।
भाजपा व निषाद पार्टी के बीच गठबंधन है
सांसद ने एमएलसी संजय निषाद द्वारा भगवान राम के जन्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा की क्या संजय निषाद की मां दाई थी जब भगवान राम पैदा हुए थे तो उनका नार काटा था।
दरअसल, संजय निषाद न कहा था कि भगवान राम राजा दशरथ के बेटे नहीं थे। उनका जन्म निषाद परिवार में हुआ था। इस बयान के साथ ही उन्होंने बीजेपी से निषादों को आरक्षण देने की भी मांग की है। बता दें कि भाजपा व निषाद पार्टी के बीच गठबंधन है।
पहले अपने पिता से पूंछें सीएम अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा है। अखिलेश यादव के सीएम योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए लैपटॉप नहीं बांटे’ बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा,”लैपटॉप चलाने से कोई बड़ा नेता नहीं हो जाता है। उनके पिता मुलायम सिंह यादव को नहीं लैपटॉप चलाना भी आता है।
उन्होंने कहा,”अखिलेश को पता है कि योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया था कि सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता इस पर बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि क्या उनके पिता मुलायम सिंह यादव को लैपटॉप चलाना आता है ..लैपटॉप चलाने से कोई बड़ा नेता हो जाता है.. मुलायम सिंह की तो गुणगान बहुत लोग करते हैं खुद मोदी जी और योगी जी भी करते हैं तो क्या लैपटॉप चलाने से ही सब कुछ होता है लैपटॉप चलाना तो हमको भी नहीं आता है।