डेली संवाद, चंडीगढ़
अमृतसर में निरंकारी सत्संग डेरा पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात की। राजनाथ सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। केंद्रीय गृहमंत्री ने पंजाब सरकार को कड़ा कदम उठाने को कहा है।
Spoke to the Chief Minister of Punjab, @capt_amarinder ji who has apprised me of the situation in the wake of grenade attack in Amritsar. Strongest possible action will be taken against the perpetrators of this crime. 2/2
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) November 18, 2018
पंजाब में अमृतसर के गांव अदलीवाल में आज निरंकारी सत्संग डेरा पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने बम फेंक कर हमला कर दिया जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (वार्डर रेंज) एस.पी.एस. परमार सिंह ने बताया कि घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
Spot visuals from the Nirankari Bhawan in Amritsar, where a blast took place earlier today. The blast claimed three lives. #Punjab pic.twitter.com/dOco5XKKjH
— ANI (@ANI) November 18, 2018
पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल
वहीं इस हमले के बाद अकाली दल के प्रधान और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर इस हमले को लेकर कांग्रेस सरकार की कड़ी आचोलना की है। उन्होंने कहा है कि पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने में बम ब्लास्ट और अमृतसर में निरंकारी डेरे पर बम ब्लास्ट ने कांग्रेस सरकार की पोल खोल दी है। कांग्रेस और कैप्टन बुरी तरह से फ्लाप रहे हैं।
Peace and communal harmony in danger in Punjab under Congress rule. First Maqsudan blast, then army chief asserting need for alertness, now an attack in #Amritsar. Cong govt should not play with fire and act to ensure #Punjab does not slip back into vortex of violence.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 18, 2018
बम की जांच के लिए फोरेंसिक जांच दल को बुलाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार निरंकारी भवन के गेट पर तैनात महिला कर्मी को नकाबपोश आंतकवादियों ने पिस्तौल दिखा कर काबू में लिया और उसके बाद भवन में घुसकर बम फेंक कर फरार हो गए। हमले के पश्चात इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
Amritsar blast: Punjab CM Captain Amarinder Singh announces Rs. 5 lakh compensation for the kin of the dead and free treatment for the injured. #Punjab pic.twitter.com/Qxig8I5cNO
— ANI (@ANI) November 18, 2018
बटाला स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) परमपाल सिंह गांधी और पुलिस अधीक्षक (डी) हरपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
Three dead & twenty injured in the blast. We are counting it as a terror act. We will find out other details in the further investigation: Punjab DGP Suresh Arora on the blast in Amritsar district. #Punjab pic.twitter.com/ItYksYFibE
— ANI (@ANI) November 18, 2018
डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा है कि इसे आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है। इसकी जांच चल रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…