120 फुटी रोड का होगा विकास, सौंदर्यीकरण पर जोर
डेली संवाद, जालंधर
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने आज निगम कमिश्नर विशेष सारंगल और जॉइंट कमिश्नर आशिका जैन के साथ 120 फुटी रोड के सुंदरीकरण को लेकर जायजा लिया।
डिप्टी मेयर बंटी ने कहा है कि 120 फुटी रोड को शहर के लिए सुंदर बनाएंगे। यहां एक पार्क डेवलप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 120 फुटी रोड पर एक पार्क डेवलप किया जाएगा। जो खाली एरिया पड़े हैं उसे कवर किया जाएगा साथ में पुडा अपनी बेशकीमती जमीनों की नीलामी भी करवाएगा।
डिप्टी मेयर ने कहा कि यहां जो सब्जी मंडी लगती है उसे दूसरी तरफ शिफ्ट करवाया जाएगा उस जगह को सुंदर और देखने लायक बनायेंगे।