-
कृषि सहकारी सभा के सचिव द्वारा रिश्वत मांगने के दोषों के अंतर्गत कार्रवाई
-
सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जायेगा- रंधावा
डेली संवाद, चंडीगढ़
सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री ने सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी सभाओं गुरदासपुर के उप रजिस्ट्रार भूपिन्दर सिंह और सहकारी सभाओं शाहपुर जाजन सर्कल के इंस्पैक्टर भूपिन्दर सिंह को रिश्वत लेने के दोषों के अंतर्गत सस्पैंड कर दिया है।
मंत्री रंधावा ने बताया कि अठवाल बहुमंतवी कृषि सहकारी सभा के सचिव हीरा सिंह द्वारा उक्त दोनों अधिकारियों के खि़लाफ़ रिश्वत मांगने के लगाऐ गए दोषों संबंधी दिए हलफीया बयान पर कार्यवाही की गई है। उप रजिस्ट्रार भूपिन्दर सिंह को सस्पैंड कर हैडक्वाटर मुख्य दफ़्तर अटैच किया गया है।
वहीं इंस्पैक्टर भूपिन्दर सिंह को सस्पैंड करके उसका हैडक्वाटर संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं जालंधर कार्यालय किया गया है। उन्होंने कहा कि पठानकोट के उप रजिस्ट्रार को अपनी मौजूदा ड्यूटी के साथ गुरदासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि विभाग में किसी किस्म के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसा करने वाले किसी भी अधिकारी औऱ कर्मचारी के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग सीधे तौर पर किसानों के साथ जुड़ा हुआ है और इस विभाग में कोई भी लापरवाही और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जायेगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…