विष्णु, डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के शास्त्री मार्किट एसोसिएशन के प्रधान परमिंदर सिंह काला और उसके बेटे प्रभजोत सिंह को पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पिता-पुत्र ने मिलकर गुरबचन सिंह से प्रापर्टी के नाम पर 57 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
थाना नई बारादरी के एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि छोटी बारादरी के रहने वाले गुरबचन सिंह ने परमिंदर सिंह काला और उनके बेटे प्रभजोत के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक गुरबचन सिंह ने कमल पैलेस रोड पर स्थित अपनी एक बिल्डिंग का परमिंदर सिंह काला के साथ सौदा किया था। काला ने आधे पैसे देकर बयाना करवा लिया था और बाकी पैसे देकर कुछ महीने बाद रजिस्ट्री करवाने की बात कही थी।
आरोप है कि काला ने बिल्डिंग में टायरों का कारोबार शुरू कर दिया। लेकिन जब रजिस्ट्री का समय आया तो प्रधान काला मुकर गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की, इसके बाद काला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…