डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है। ये हैं पंजाब के कैशियर गुलजार इंदर चहल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले ही गुलजार इंदर चहल को नियुक्त किया गया था।
उधर, नवजोत सिद्धू के पटियाला आवास पर नेताओं की आपात बैठक चल रही है। सिद्धू के साथ बैठक के दौरान ही गुलजार इंदर चहल ने इस्तीफा दिया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नवजोत सिद्धू सुलझे हुए इंसान और नेता है। वे कांग्रेस पंजाब के प्रधान हैं। मैंन उनसे व्यक्तिगत फोन कर के बात करूंगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सिद्धू के इस्तीफे को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है।