डेली संवाद, सोनीपत
ट्रक चालक से पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे जाहरी गोल चक्कर के पास की है। ट्रक चालक को पीट रहे दरोगा की मौके पर पत्रकारों ने वीडियो बना ली, जिससे नाराज दरोगा ने पत्रकारों से धमकाया और बदसलूकी की। मीडिया कर्मियों ने इसकी शिकायत जब उच्च पुलिस अधिकारियों से की, तो दरोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
मामला हरियाणा के सोनीपत का है। जाहरी निवासी सतबीर ने बताया कि जब वह गांव की तरफ जा रहा था तो गोल चक्कर के पास ही ट्रक को साइड में लगा दिया। तभी कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे। एक ट्रक पर चढ़ गया। जबकि, दूसरे ने गला पकड़कर नीचे खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों ने पूरा वाक्या अपने कैमरे में रिकार्ड कर ली। आरोप है कि पुलिसकर्मी ट्रक चालक से रुपए मांग रहा था। रुपए नहीं देने पर पुलिसकर्मी मारपीट करने लगे। पुलिस कर्मी को जब पता चला कि उसकी करतूत पत्रकारों ने कैमरे में कैद ली है, तब वह पत्रकारों को भी धमकाने लगा। एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।