दविंदर डीके/विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
युनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन UCPMA के प्रधान और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान सुबह से जारी है। यूसीपीएमए कैंपस में इंडस्ट्रयिलिस्ट्स का जमावड़ा लगा है। चुनाव को शांतमय करवाने के लिए पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है।
यूसीपीएमए के चुनाव में इंडस्ट्रयिलस्ट्स दो खेमे में बंटी है। पहला खेमा प्रधान पद के उम्मीदवार अवतार सिंह भोगल के साथ जुड़ा है, तो दूसरा खेमा प्रधान पद के दूसरे उम्मीदवार डीएस चावला के साथ है।
वहीं, मतदान के दौरान बारिश होने पर भी इंडस्ट्रिलिस्ट्स यूसीपीएमए के कैंपस में डटे हैं। बारिश के दौरान छतरी लेकर इंडस्ट्रियलिस्ट्स वोट डालने पहुंच रहे हैं। दोनों खेमे के इंडस्ट्रियलिस्ट्स एक दूसरे पर नजर रखे हुए हैं। आशंका है कि कोई गड़बड़ी न करे। फिलहाल मतदान जारी है।