दविंदर डीके/विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
युनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (UCPMA) के प्रधान समेत अन्य पदाधिकारियों के पदों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। जिससे वीरवार को शाम से लेकर रात तक दोनों खेमे का शक्ति प्रदर्शन जारी है। दोनों खेमे के पदाधिकारी अपनी-अपनी जीत को पक्का बता रहे हैं।
दूसरी तरफ आज मीटिंग के दौरान यह भी चर्चा का विषय बना रहा कि जिन इंडस्ट्रियलिस्ट्स को कोवि़ड की वैक्सीन नहीं लगी है, क्या वे कल के मतदान में वोट नहीं डाल सकेंगे? हालांकि कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन या UCPMA की चुनाव कमेटी की तरफ से कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी हुए हैं।
वहीं, वीरवार को यूसीपीएमए का दफ्तर किसी दंगल के अखाड़े से कम नहीं रहा। यूपीसीएमए चुनाव से पहले यहां दो खेमे में बटी इंड्रस्ट्रियलिस्ट्स एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं। वहीं, आज चुनाव के लिए पहचान पत्र बनाने वाले स्टाफ के साथ धक्कामुक्की हुई, जिससे स्टाफ ने कामकाज ठप कर दिया। कहा जा रहा है कि एक खेमे के इंडस्ट्रयिलस्ट्स ने माफी मांगी, फिर काम काज शुरू हो सका।
वहीं, युनाइटेड अलाएंस ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार अवतार सिंह भोगल और ग्रुप के उम्मीदवारों ने इंडस्ट्रियलिस्ट्स को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। भोगल के साथ अऩ्य उम्मीदवारों ने एक मीटिंग करते हुए शहर के तमाम साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स को एकजुट किया। तो दूसरी तरफ दूसरे ग्रुप के प्रधान उम्मीदवार डीएस चावला ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने भी मीटिंग कर दावा किया है कि उनकी जीत पक्की है।