डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक बड़ी ही सकारात्म रही। मुख्यमंत्री कैप्टन ने पंजाब में गन्ने की कीमत 360 रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा कर दी है। यह रेट इसी सीजन से मिलेगा। इसके बाद किसानों ने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे और रेलवे ट्रैक का जाम खोल दिया है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग के बाद किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने बाहर आकर इसकी पुष्टि की। इसके बाद 5 दिन बाद जालंधर में जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे और धन्नोवाली रेलवे फाटक पर जाम खोल दिया गया है। पहले गन्ने का रेट 310 रुपए प्रति क्विंटल था, जिसमें 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है।
आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों से किसान गन्ने की एमएसपी को लेकर धरना दे रहे थे। पांच दिनों से धरना लगने के कारण नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रेक जाम था। पंजाब की तरफ आने वाले ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। धरना खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।