डेली संवाद, लुधियाना
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जिला प्रधान जसवंत सिंह चीमा पर देर शाम बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने जालंधर बाइपास, दाना मंडी के निकट जान लेवा हमला किया।
बदमाशों ने पहले बेसबाल के डंडे से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया और बाद में उनपर गोली चलाई। भाग्यवश गोली कार के पिछले दरवाजे पर लगी। चीमा ने कार भगा कर अपनी जान बचाई।
चीमा अपने दोस्त गुरदेव सिंह के साथ इनोवा कार में गांव भट्टियां से सेखेवाल स्थित अपने घर की तरफ जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी दाना मंडी के निकट हाइवे के ओवर ब्रिज पर पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर आए 2 बदमाशों ने हमला कर दिया।
चीमा ने बताया कि हमलावरों ने सिर पर परने बांधे हुए थे और मुंह पर कपड़ा बांध कर अपनी पहचान छुपाई हुई थी। उनकी कार की रफ्तार 30 से 40 के मध्य थी। वह आराम से गाड़ी चला रहा था।
हमलावरों ने अपना मोटरसाइकिल बिलकुल कार के साथ लगा कर पहले बेस के डंडे से कार का शीशा तोड़ दिया और फिर मोटरसाइकिल के पीछे बदमाशों ने असला निकाल कर गोली चला दी।
जो पिछले दरवाजे के ठीक नीचे लगी। गोली चलती देखकर उन्होंने कार भगा कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी।