डेली संवाद, जालंधर
नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने आज देशभर में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। जालंधर में जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया की अगुवाई में विधायकों और सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कांग्रेस भवन के सामने नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
कांग्रेस के जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि 2 साल पहले नरेंद्र मोदी ने जो फैसला किया उससे आज पूरा देश परेशान है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को कुछ हासिल नहीं हुआ उल्टे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई।
इस दौरान आहलूवालिया ने नोटबंदी के दरम्यान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर विधायक राजेंद्र बेरी, विधायक सुशील रिंकु, जसलीन सेठी, दीनानाथ प्रधान, जब्बार खान, अश्वनी जरंगल, राजेश अग्निहोत्री भोला, काकू आहलूवालिया समेत कई नेता मौजूद थे।