डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: CMD, पी.एस.पी.सी.एल. इंजी. बलदेव सिंह सरां और निर्देशक/वितरण इंजी. डी.आई.पी.एस. ग्रेवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार दक्षिण जोन अधीन बिजली चोरी को पकड़ने के लिए शुरू की मुहिम के चलते बिजली (Electricity) चोरी के रुझान को नकेल डालने के लिए ऑप्रेेशन विंग और इन्नफोर्समैंट विंग की टीमों की तरफ से की जा रही सांझी चैकिंगों अधीन अब तक कुल 1,50,874 कनैक्शनों की जांच की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
8750 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी/अधिक लोड/ बिजली की अनधिकृत प्रयोग करते पकड़ा गया और इन उपभोक्ताओं को लगभग 28 करोड़ रुपए की रकम चार्ज की गई है।
इतनी रकम चार्ज की गई
इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालों विरुद्ध बिजली एक्ट- 2003 में किए प्रावधान अनुसार एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई जा रही हैं। मुख्य इंजीनियर इंजी. रत्न कुमार मित्तल की तरफ से बताया गया कि दक्षिण जोन अधीन 5 नंबर हलका दफ्तर पटियाला, संगरूर, बरनाला, रूपनगर और मोहाली आते हैं जो कि तकरीबन 6 जिलों का एरिया कवर करते हैं।
अधिकारी अनुसार हलका दफ्तर पटियाला, संगरूर, बरनाला, रूपनगर और मोहाली अधीन बिजली चोरों पर लगाम कसते हुए शृंखलाबद्ध 43283 नंबर, 33986 नंबर, 15262 नंबर, 46494 नंबर और 11849 नंबर खातों की चैकिंग दौरान बिजली चोरी/ अधिक लोड/ बिजली की अनधिकृत प्रयोग के क्रमवार 2438 नंबर, 2777 नंबर, 1416 नंबर, 1326 नंबर और 793 नंबर केस पकडे़ गए, जिनको क्रमवार 645.67 लाख रुपए, 614.32 लाख रुपए, 394.80 लाख रुपए, 284.91 लाख रुपए और 897.10 लाख रुपए की रकम चार्ज की गई है।
की ये अपील
मुख्य इंजी/वितरण दक्षिण पटियाला की तरफ से हिदायतें जारी की गई हैं कि बिजली चोरी को नकेल डालने के लिए युद्ध स्तर पर चैकिंग की कार्रवाई जारी रखी जाए और बिजली चोरी करने वालों को बनती रकम चार्ज करने के अलावा केस भी दर्ज किया जाए, जिससे विभाग के राजस्व के हुए नुक्सान की पूर्ति की जा सके।
इंजी. आर.के. मित्तल की तरफ से बिजली चोरी को कंट्रोल करने के लिए उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली चोरी की सूचना मोबाइल नंबर 96461-75770 और फोन करके या व्हाटसएप के द्वारा भी दी जा सकती है और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
उनकी तरफ से यह भी बताया गया कि दक्षिण जोन अधीन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कनैक्शन काटने की कार्रवाई भी आरंभ की जा चुकी है, इसलिए समूह उपभोक्ता जिनकी तरफ बिजली के बिल बकाया हैं को तुरंत बिजली के बकाया की अदायगी करने के लिए भी अपील की गई।