डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) मलूका लड़के में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मिड-डे मील (Mid Day Meal) की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्कूल का औचक दौरा किया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम का नेतृत्व डॉ. सुमित मित्तल ने किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
टीम में कुलविंदर सिंह (फार्मासिस्ट) और बलराम सिंह भी शामिल थे। इस अभियान के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल प्रभारी जसविंदर सिंह और मिड-डे-मील प्रभारी गुरसेवक सिंह मौजूद रहे।
जांच की
टीम ने मिड-डे-मील पकाने और पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की। स्वास्थ्य विभाग ने भेजन की सफाई, पकाने के तरीके और गोदाम में सामान को स्टोर करने के मानकों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. सुमित मित्तल ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए सेहतमंद भोजन बहुत जरूरी है। उनके द्वारा की गई जांच के दौरान अधिकतर चीजें ठीक पाई गई हैं।
यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भोजन स्वच्छता मानकों के अनुरूप हो, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। स्कूल प्रभारी जसविंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जो सुझाव दिए हैं, हम उन्हें तुरंत अपनाने का प्रयास करेंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को मिड-डे-मील योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले।