डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
हालांकि ये दोनों गुर्गे पुलिस (Police) की गिरफ्तारी में ही थे। जालंधर में जिला कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से आज एक बार फिर से लॉरेंस गैंग के 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया गया।
गैंगस्टरों को पकड़ लिया
जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (CP Sawpan Sharma) ने सूचना के आधार पर जिला पुलिस को 2 गैंगस्टरों के बारे में जानकारी दी। मौके पर दोनों गैंगस्टरों को पकड़ लिया गया है, दोनों से पुलिस ने तीन हथियार और कई कारतूस बरामद किए।
पुलिस पर हमला कर दिया
लॉरेंस गैंग से जुड़े इन गैंगस्टरों को हथियारों की रिकवरी के लिए नंगल शामा के पास गांव में ले जाया गया तो दोनों ने वहां छुपाए हुए हथियारों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों गैंगस्टर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरोह की गतिविधियों और कनेक्शनों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।