डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में बवाल बढ़ता जा रहा है। हिंसा में मारे गए रामगोपाल का अंतिम संस्कार रोक दिया गया है। मौके पर भीड़ उग्र हो गई और नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
लोग लाठी-डंडे और तलवारें लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन सभी लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के दूसरे दिन हालात बेकाबू हो गए हैं। मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच उपद्रवियों ने अस्पताल में आग लगा दी है। इसके अलावा होंडा बाइक शोरूम में भी आगजनी की गई है।
कई जगहों पर घरों में तोड़फोड़ की जा रही है। भीड़ एक खास समुदाय के इलाके की ओर बढ़ गई है। कुछ खास समुदायों की दुकानों पर हमले हो रहे हैं। हालात को बिगड़ते देखते हुए एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिए, जिसके बाद वह बहराइच पहुंचे।
बहराइच पहुंचते ही अमिताभ यश एक्शन में आ गए और पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान उनका एक अलग ही रूप ही दिखाई दिया। एसटीएफ चीफ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसटीएफ मुखिया पुलिस फोर्स के साथ बहराइच की सड़कों पर उपद्रवियों को दौड़ाते हुए नजर आए।