डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा राष्ट्रीय अंध विद्यालय, बसंत विहार जालंधर के विद्यार्थियों के साथ विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा एवं ग्रुप के विभिन्न स्कूल शाखाओं के विद्यार्थी शामिल थे। जिसका मूल कारण छात्रों में दृष्टिहीन लोगों के प्रति एक सकारातमक एवं मददगार व्यवहार पैदा करना था।
अंध विद्यालय के विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक एवं प्रेरक गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए। उनकी प्रतिभा सभी के लिए एक प्रेरणीय थी। इस मौके अंध विद्यालय के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें फल और कम्बल वितरित किए गए।
चोपड़ा ने छात्रों के साथ मिलकर नेत्रदान का संदेश पुरे समाज में दिया एवं कहा की दृष्टि को संजोना ही जीवन को संजोना है।