डेली संवाद, बटाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आवारा कुत्तों (Street Dogs) का आंतक बढ़ता जा रहा है। आए दिन इनके द्वारा किए गए हमलों के मामले सामने आते रहते है ऐसे ही एक मामला अब पंजाब के बटाला से सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक बटाला में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे 7 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला। यह घटना बटाला के पास रसूलपुर गांव की है।
कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला
बताया जा रहा है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां कुत्तों का झुंड आ गया और उन्होंने बच्चे पर हमला कर दिया। अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चे को इतनी बेरहमी से नोचा कि उसके सिर पर 100 टांके लगे है।
बच्चे को इलाज के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं घायल बच्चे की पहचान रसूलपुर निवासी गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है।