डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में वाहनों की नंबर प्लेट बनाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वाहन नंबर प्लेट (Vehicles Number) बनाने वाली दुकानों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक मानसा (Mansa) की सीमा के भीतर वाहन नंबर प्लेट बनाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बदमाश आसानी से नंबर प्लेट बनाने वाली दुकानों से फर्जी नंबर प्लेट प्राप्त कर लेते हैं और बाद में किसी भी घटना को अंजाम देते हैं।
वाहनों का पता लगाना होता मुश्किल
इससे घटना में इस्तेमाल वाहनों का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट बनाने वाली दुकानों पर बिना वाहन वाले किसी भी व्यक्ति की नंबर प्लेट न बनाई जाएं और नंबर प्लेट सिर्फ वाहन पर लगाकर ही दी जाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई नियमों की अनदेखी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।