डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बठिंडा (Bathinda) को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत एसएसपी (SSP) दीपक पारिक ने बताया कि बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) ने पिछले एक सप्ताह जिला बठिंडा में नशा तस्करों के खिलाफ 18 मामले दर्ज कर 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
उनके पास से 134 ग्राम हेरोइन, 9.2 किलोग्राम चूरा पोस्त, 320 नशीली गोलियां, 8 नशीली शीशियां, 38 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया। जिन तस्करों से व्यवसायिक मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया, उनकी चल-अचल संपत्ति 68-एफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला तैयार कर फ्रीज के लिए सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेज दिए गए है।
4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके अलावा थाना सिविल लाइन बठिंडा में आर्म्स एक्ट के तहत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके कब्जे से 10 देसी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए है। इस सप्ताह के दौरान बठिंडा पुलिस की तरफ से साइबर थाने की शुरूआत की गई है।
जिसमें अब तक 3 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी कुल राशि 2,13,847 रुपये वापस करवाई गई है, जबकि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर साइबर अपराध से संबंधित मामलों में 4,45,352 रुपये की राशि विभिन्न बैंकों में जमा कर दी गई है।
दीपक पारिक ने कहा कि बठिंडा पुलिस नशे के खात्मे के लिए ठोस प्रयास कर रही है और सहयोग लेने के लिए लगातार नशे के खिलाफ सार्वजनिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं। पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से नशे को रोका जा सकता है।