डेली संवाद, चंडीगढ़। Liquor Shops Closed: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के मद्देनजर तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
हरियाणा में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही दिल्ली, यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के आसपास के इलाकों में भी दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है।
3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार का था आखिरी दिन
जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, जो खत्म हो चुका है। गुरुवार शाम 6 बजे से 5 अक्टूबर की शाम तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इसके अलावा चुनाव नतीजों के दिन 8 अक्टूबर को भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। वहीं हरियाणा से सटे पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के इलाकों में 5 किलोमीटर के दायरे में भी शराब की दुकानें खोलने पर रोक रहेगी।