डेली संवाद, बरेली। Explosion In A Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त (Blast) विस्फोट हुआ है। इस धमाके में आसपास के 5 मकान गिर गए, जबकि तीन मकानों को भारी नुकसान हुआ है। धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
घटना बरेली (Bareilly) से 85 किमी दूर सिरौली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है। यहां एक मकान में करीब 100 किलो बारूद था और बिना लाइसेंस पटाखे बनाए जा रहे थे। तभी अचानक धमाका हुआ। गांव वालों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे।
चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाते थे
कल्याणपुर गांव में रहने वाले रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं। रहमान शाह भी अपने घर पर चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता था।
पटाखा बनाने के लिए लोग यहां आकर काम करते हैं। बुधवार शाम करीब 3 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ। रहमान शाह का मकान पूरी तरह से ढह गया। धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया।
सभी के मकान मलबे में तब्दील
धमाका इतना तेज था कि आसपास रहने वाले रुखसार, इसरार खां, बाबू शाह और पीर शाह के घर भी पूरी तरह से धराशायी हो गए। सभी के मकान मलबे में तब्दील हो गए। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई।
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर मिलते ही आनन-फानन में एसडीएम, सीओ आंवला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से 3 शवों को बाहर निकाला गया है।
हादसे में 1 बच्चे की भी मौत
हादसे में 1 बच्चे की भी मौत हुई है, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों में फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर हैं। 3 घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी घायलों को एंबुलेंस से रामनगर PHC पर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।