डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पंचायती चुनाव का बिगुल बज चुका है। सरपंची चुनाव की घोषणा के बाद चुनावी मैदान पूरी तरह से सज गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
वहीं दूसरी तरफ सरपंच पद के लिए बोली लगाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में सरपंची के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली लगी है।
2 करोड़ रुपये की लगाई गई बोली
मिली जानकारी मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक, डेरा बाबा नानक का हरदोरवाल कला गांव पंजाब का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां सरपंची हासिल करने के लिए 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है।
इस बोली के साथ ही पंजाब में एक रिकॉर्ड कायम हो गया है। बता दें कि पंचायत घर में हरदोरवाल गांव के तीन पक्षों ने दावा किया कि जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा वही गांव का सरपंच बनेगा। बोली लगाने वालों में भाजपा नेता आत्मा सिंह, जसविंदर सिंह, निरवैर सिंह शामिल थे।
बोली लगाने के लिए गांव के गुरुद्वारा साहिब में घोषणा की गई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, शिरोमणि अकाली दल पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बोली लगाने के लिए आगे नहीं आया।
सबसे पहले भाजपा नेता आत्मा राम ने 50 लाख रुपए की बोली लगाई। उनके मुकाबले जसविंदर सिंह ने 1 करोड़ की बोली लगाई। जिसके बाद आत्मा सिंह ने 2 करोड़ की बोली लगाई। यह बोली आज भी जारी रहेगी।