डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: रेलवे ने फरवरी माह तक करीब 22 ट्रेनों (Trains) को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेन जम्मू, पंजाब (Punjab), हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए चलती हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब होगा। क्योंकि ट्रेने पंजाब से बनकर दूसरे राज्यों में जाती थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
भारतीय रेलवे के मुताबिक सभी ट्रेन राज्यों में अप डाउन के लिए बनाई गई थी। किन्हीं कारणों से इन्हें रद्द किया गया है। दिसंबर में छुट्टियों पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रद्द होने से अन्य ट्रेनों की वेटिंग बढ़ेगी
रेलवे विभाग सर्दी और कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूट पर अप-डाउन की करीब 22 यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। बता दें कि आने वाले समय में राज्य में कोहरा बढ़ जाएगा, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
क्योंकि उक्त रूट पर कई ट्रेनों के लेट होने की संभावना रहेगी। यात्रियों ने अपने टिकट पहले ही बुक करवानी शुरू कर दी है, इससे वेटिंग लिस्ट अभी से ही आसमान छू रही है।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
- चंडीगढ़ अमृतसर सुपर फास्ट (12241) दिसंबर से 28 फरवरी
- अमृतसर चंडीगढ़ सुपर फास्ट (12242) 2 दिसंबर से 3 मार्च
- कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14503) 3 दिसंबर से 28 फरवरी
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कालका एक्सप्रेस (14504), 4 दिसंबर से 1 मार्च
- अमृतसर से नंगल डैम (14505) 1 दिसंबर से 28 फरवरी
- नंगल डैम से अमृतसर एक्सप्रेस (14506) 2 दिसंबर से 1 मार्च
- ऋषिकेश से जम्मू तवी (14605) 2 दिसंबर से 24 फरवरी
- जम्मू तवी से ऋषिकेश एक्सप्रेस ( 14606) 1 दिसंबर से 23 फरवरी
- लाल कुआं और अमृतसर एक्सप्रेस (14615) 7 दिसंबर से 22 फरवरी
- लाल कुआं से अमृतसर एक्सप्रेस (14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी
- पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर एक्सप्रेस (14617) 3 दिसंबर से 2 मार्च
- पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14618) 1 दिसंबर से 28 फरवरी
- चंडीगढ़ फिरोजपुर एक्सप्रेस, (14629) 2 दिसंबर से 1 मार्च
- चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14630) 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी