डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज सुबह अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने लद्देवाली युनिवर्सिटी रोड पर निर्माणधीन कामर्शिय़ल कांप्लैक्स पर डिच चला दी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के मुताबिक लद्देवाली युनिवर्सिटी रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल कांप्लैक्स बनाया जा रहा था। जिसे नगर निगम ने नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके बिल्डिंग मालिक नोटिस का न तो जवाब दिया और न ही काम रोका।
PB08 रेस्टोरेंट के सामने एक्शन
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन और एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के आदेश के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज सुबह PB08 रेस्टोरेंट के सामने बनाए जा रहे अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स पर डिच चला दी।
अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी
आपको बता दें कि जालंधर सैंट्रल हलके में लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जिससे बिल्डर्स और कालोनाइजरों में डर पैदा हो गया है। वहीं, नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।