डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता बलविंदर कुमार (Balwinder Kumar) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से पंचायत और निगम चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम (SDM) को एक मांग पत्र भी सौंपा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
बसपा नेता एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा उन्हें नामांकन के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किए गए नामांकन पत्र दिए गए थे।
फॉर्म को भरना भी बहुत जटिल
लोकसभा और विधानसभा चुनाव से संबंधित नामांकन के लिए उम्मीदवारों से बहुत सारी जानकारी मांगी जाती है और इन फॉर्म को भरना भी बहुत जटिल होता है। पिछले चुनावों में पंचों के उम्मीदवारों को भी यही फॉर्म भरना पड़ता था। इन फॉर्मों को भरने के लिए ग्रामीण स्तर पर आम समझ न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पंचायत चुनाव में नामांकन प्रपत्रों की जटिलता के कारण जहां कुछ कमियां रहीं, वहीं चुनाव कर्मियों के लिए इतने बड़े पैमाने पर इन प्रपत्रों की जांच करना मुश्किल हो गया। इस कारण पिछले पंचायत चुनाव में नामांकन में भी काफी समय लगा था।
नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग
इसी तरह के फॉर्म ब्लॉक समिति और निगम चुनाव में नामांकन के लिए भी दिए गए थे। इसलिए उम्मीदवारों की असुविधा को देखते हुए बसपा ने डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से चुनाव आयोग पंजाब को एक मांग पत्र सौंपा और पंचायत चुनाव और निगम चुनावों में फॉर्म को सरल बनाकर नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की।
इस मौके पर एडवोकेट बलविंदर कुमार ने एसडीएम बलबीर राज सिंह को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर बसपा नेता तीर्थ राजपुरा, जसवंत राय, परमजीत मल्ल, जगदीश शेरपुरी, सलविंदर कुमार, अशोक सईपुर भी मौजूद थे।