डेली संवाद, नई दिल्ली। Atishi Marlena: दिल्ली (Delhi) की नई मुख्यमंत्री (CM) आतिशी (Atishi Marlena) ने शनिवार को शपथ लेने के बाद कामकाज संभाल लिया। राजनिवास में उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने आतिशी को शपथ दिलाई। शपथ के बाद आतिशी (Atishi Marlena) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पैर छुए।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
आतिशी (Atishi Marlena) दिल्ली (Delhi) की सबसे युवा (43 साल) मुख्यमंत्री (CM) हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल 45 साल की उम्र में CM बने थे। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं।
इन मंत्रियों ने ली शपथ
आतिशी (Atishi Marlena) के बाद सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi Marlena) ने शिक्षा, PWD और वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे। वहीं, सौरभ भारद्वाज को हेल्थ समेत 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा दिया गया।
कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक
सीएम आतिशी (Atishi Marlena) कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। AAP विधायकों ने 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी का नाम CM के रूप में फाइनल किया था।
शपथ ग्रहण समारोह में आतिशी (Atishi Marlena) के माता-पिता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विपक्ष के नेता विजेन्दर गुप्ता, भाजपा सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए।
केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाएंगे
सीएम की शपथ लेने के बाद आतिशी (Atishi Marlena) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस देश की राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल कायम करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। मुझे नहीं लगता पूरी दुनिया में ऐसा कोई नेता रहा होगा। हम सभी दिल्ली वालों को फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना है।