डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अध्यापकों (Teachers) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में राज्य/नेशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों के सेवाकाल को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
पंजाब सरकार ने इन शिक्षकों के सेवाकाल में बदलाव किया है। इससे पहले शिक्षकों को सेवाकाल में 1 या 2 साल की बढ़ोतरी मिलती थी। अब, स्टेट अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद 1 साल की दोबारा नियुक्ति की जाएगी, जबकि नैशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों के सेवाकाल में साल दर साल बढ़ोतरी की जाएगी।
सालाना तरक्की तथा पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा
बताया जा रहा है कि दोबारा नियुक्ति या सेवाकाल में बढ़ोतरी के दौरान सालाना तरक्की तथा पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं इसके साथ ही उक्त शिक्षक 58 साल की उम्र पूरी होने पर ‘लास्ट पे ड्रां’ पर काम करेंगे।