डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: Chandigarh Professor Sexual Favours Female Students – पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) से बड़ी खबर है। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज (DAV College) में छात्राओं ने एसोसिएट प्रोफेसर पर सेक्सुअल फेवर (Sexual Favours) मांगने के आरोप लगाए हैं। छात्राओं का आरोप है प्रोफेसर देर रात मैसेज करने के साथ सेक्सुअल फेवर की मांग करता है। यहीं नहीं रात को अकेले में मिलने के मैसेज भी किए।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
प्रोफेसर ने टेलीग्राम (Telegram) और स्नैपचैट (Snapchat) के जरिए छात्राओं को मैसेज भेजे। आरोपी लगाने वाली छात्राएं नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) से जुड़ी हैं। वहीं आरोपी प्रोफेसर NSS का प्रोग्रामिंग अधिकारी है। छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज मैनेजमेंट को लिखित शिकायत दी है।
छात्राओं के साथ हैरेसमेंट की बात
शिकायत में 5 छात्राओं के साथ हैरेसमेंट की बात कही गई है। शिकायत में आरोपी प्रोफेसर की तरफ की गई चैट के स्क्रीनशॉट भी जोड़े हैं। छात्राओं ने मांग की है कि प्रोफेसर को बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा उसे किसी भी तरह का कोई भी स्टेट या नेशनल स्तर का सम्मान ना दिया जाए।
इस पर कॉलेज की प्रिंसिपल ने जांच के लिए कमेटी बना दी है। टीचर के खिलाफ शिकायत का ये दूसरा केस है। इससे पहले यूथ फेस्टिवल टीम के इंचार्ज पर मर्जी से यूथ फेस्टिवल के लिए चयन की शिकायत दी गई थी।
रात में अकेले मिलने बुलाया
दिसंबर, 2023 में आरोपी प्रोफेसर ने देर रात NSS की छात्रा से WhatsApp पर पूछा कि क्या स्नैपचैट, टेलीग्राम इस्तेमाल करती हैं। आईडी बताने के बाद प्रोफेसर ने चैट शुरू कर दी। प्रोफेसर का कहना था- एनएसएस टीम को पैनल मेंबर के तौर पर लीड करना चाहती है तो अकेले में मिलो।
इनकार करने पर चैट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन हिस्ट्री में चैट सेव हो गई। ऐसे ही एक लड़की को सैक्सुअल फेवर की मांग करते हुए मैसेज किया गया। वहीं एक स्टूडेंट ने नाइट में मैसेज का जवाब नहीं दिया तो मॉर्निंग में उसके साथ मिसबिहेव करना शुरू कर दिया।
रात को स्नैपचैट पर रिक्वेस्ट भेजता
आरोपी प्रोफेसर एनएसएस ग्रुप से लड़कियों के नंबर निकालता और देर रात स्नैपचैट पर रिक्वेस्ट भेजता है। जवाब नहीं देने पर छात्राओं को ये कहकर एनएसएस से हटा दिया जाता कि वो अकेला प्रोग्राम ऑफिसर है। इस साल भी 13 से 19 मार्च तक एनएसएस के स्पेशल कैंप से कुछ छात्राओं को हटाया गया।
चैट को डिलीट कर देता है प्रोफेसर
ऐसी और भी छात्राएं हैं, लेकिन डर के मारे शिकायत नहीं दी। प्रोफेसर बहुत चालाक है। वह चैट को डिलीट कर देता है। छात्राओं के बताया कि कॉलेज में चार NSS इकाइयां हैं, लेकिन जब से वह एनएसएस में शामिल हुआ है तब से उसने किसी अन्य प्रोग्रामिंग अधिकारी को शामिल नहीं किया है। वह खुद ही सारे फैसले लेता है।