डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: डॉक्टर्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन ने लुधियाना (Ludhiana) में पंजाब सरकार (Punjab Government) के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस बीच पंजाब सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए गए।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत इलाज का पैसा भी नहीं मिल रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि आज से वे आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं करेंगे।
इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। डॉक्टरों ने बताया कि आयुष्मान के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के बिल शासन को भेज दिए गए हैं, लेकिन अभी तक बिल पास नहीं हुए हैं।
बिलों की राशि 600 करोड़ रुपये से अधिक
पंजाब सरकार को भेजे गए बिलों की राशि 600 करोड़ रुपये से अधिक है। इसी के चलते डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत किसी भी मरीज का इलाज निजी अस्पतालों में नहीं किया जाएगा।