डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर (Jalandhar) के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई (Water Supply) ठप होने से हाहाकार मचा हुआ है। किशनपुरा इलाके में पानी की सप्लाई न होने से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि उनके मोहल्ले में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
पानी सप्लाई ठप होने से लोग किशनपुरा चौक से लेकर लम्मा पिंड चौक के बीच पड़ते संतोखपुरा इलाके के लोग सड़कों पर उतर आए। इलाका निवासियों का कहना है कि पिछले करीब 3 महीने से इलाके में पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं आ रही।
विधायक और अफसरों से शिकायत
लोगों ने बताया कि कभी 3 दिन बाद पानी आ जाता है तो कभी एक-एक हफ्ता पानी ही नहीं आता। इलाका निवासियों ने कहा कि वह इस मामले को लेकर अपने इलाके के विधायक से लेकर नगर निगम के कई अधिकारियों को भी मिल चुके हैं लेकिन इसके बाद भी हमारी समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकल गया है।
इलाका निवासी अनमोल, अमरजीत और प्रवीण ने बताया कि पिछले करीब 3 महीने से घरों में पानी की सप्लाई न आने से इलाका निवासी बहुत परेशान हुए पड़े हैं। इस संबंध में इलाके के विधायक से लेकर पूर्व पार्षद और नगर निगम के कई अधिकारी को भी मिल जा चुका है। लेकिन इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा।