डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में आए दिन लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। हर रोज लुटेरों द्वारा किसी न किसी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला अब पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) से सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
खबर है कि जालंधर में पैदल घर जा रहे व्यक्ति पर लुटेरों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना सोढल रोड से राम नगर को जाते रास्ते पर हुई। व्यक्ति ने लुटेरों को पैसे और फोन देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसका हाथ काट दिया।
पीड़ित ऑटो खड़ाकर पैदल जा रहा था घर
पीड़ित दिनेश कुमार निवासी रामनगर ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। रोज की तरह ऑटो खड़ाकर पैदल ही कर घर जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और राम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे घेर लिया। एक आरोपी मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा और दो उसके पास आ गए।
दिनेश ने जब फोन और नकदी देने से इनकार किया तो तेजधार हथियार लेकर आए आरोपी ने उससे हमला कर दिया। आरोपी ने तेजधार हथियार उसके सिर पर मारा था। बचाव के लिए पीड़ित ने अपना हाथ आगे कर लिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से कट गया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इसके बाद पीड़ित जब चिल्लाया तो लुटेरे तुरंत वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।