डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दरअसल पंजाब में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। जिसके चलते पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। वैट में बढ़ोतरी के बाद पंजाब में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा हो गया है। पंजाब सरकार ने कैबिनेट बैठक में वैट बढ़ाने का फैसला लिया है।
3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी ली वापस
इस बात की जानकारी वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दी है। इसके अलावा पंजाब सरकार ने बिजली की दरें भी बढ़ा दी हैं। 7 किलोवाट तक की बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा दी जा रही 300 यूनिट मुफ्त बिजली लोगों के लिए जारी रहेगी।