डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्म दिवस पर शहर के कई स्कूलों में टीचर्स डे (Teacher’s Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
छात्र- छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न नाट्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी।
शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण
इसी कड़ी में साईं दास एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सर्कुलर रोड, पटेल चौक व जालंधर पब्लिक स्कूल बशीरपुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) के पत्नी श्रीमति गीता अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। श्रीमति अरोड़ा के पहुंचने पर फूलों के बुक्के भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही जीवन को बनाते हैं, शिक्षक ही जीवन के सच्चे मार्गदर्शक और श्रेष्ठ शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण है।
टीचर्स हमारे जीवन को संवारते हैं- श्रीमति अरोड़ा
श्रीमति अरोड़ा ने कहा कि शिक्षक ही हमारे समाज का निर्माण करते हैं। शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यकीन मानिए, एक कुम्हार जैसे मिट्टी के बर्तन को दिशा देता है, वैसे ही टीचर्स हमारे जीवन को संवारते हैं। टीचर्स ही हमारी प्रेरणा के स्त्रोत हैं जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सब लोगो से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं यहाँ आप सब से प्रेरित होकर जा रही हूँ। इस मौके श्रीमति गीता अरोड़ा को शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित भी किया गया।