डेली संवाद, गुरदासपुर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर में कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग हुई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकी के मुताबिक हलका गुरदासपुर के यूथ प्रधान नकुल महाजन के घर पर फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा 4 राउंड फायरिंग की गई है। बता दे कि नकुल महाजन कांग्रेस पार्षद सुनीता रानी के बेटे हैं।


नकुल महाजन मौजूदा कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहरा के करीबी माने जाते हैं। घर के गेट और छत पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं और मौके से गोलियों के खोल भी बरामद हुए है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
