डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा सरकार (Canada Government) पिछले कुछ समय से लगातार नियमों में बदलाव कर रही है। इसी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) ने एक बार फिर भारतीयों को बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अस्थायी विदेशी कामगारों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। हालांकि इस फैसले को आगामी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
लाखों विदेशियों पर पड़ेगा असर
अपने 10 साल के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में, उन्होंने कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या को कम करने की योजना की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, इससे कनाडा में अस्थायी नौकरी कर रहे लाखों विदेशियों पर बड़ा असर पड़ेगा।
इसका सबसे ज्यादा असर उन छात्रों पर पड़ेगा जो यहां पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करते हैं। ऐसे छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है। दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फैसले की घोषणा की।
श्रम बाजार बदल गया:- ट्रूडो
ट्रूडो ने लिखा कि हम कनाडा में कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे हैं। श्रम बाजार बदल गया है, अब हमारे व्यवसायों के लिए कनाडाई श्रमिकों और युवाओं में निवेश करने का समय आ गया है।
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने विदेशी कामगारों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जिसका उद्देश्य विदेशियों की संख्या को नियंत्रित करना है। नए नियमों में छह प्रतिशत या उससे अधिक की बेरोजगारी दर वाले शहरों में कम वेतन वाली नौकरियों के लिए अस्थायी विदेशी कर्मचारी परमिट पर प्रतिबंध लागू करना शामिल है।
परमिट दो साल से घटाकर एक साल कर दिया जाएगा
नए नियमों के तहत कम वेतन वाली अस्थायी नौकरियों के लिए परमिट दो साल से घटाकर सिर्फ एक साल कर दिया जाएगा। इससे अस्थायी विदेशी कामगारों की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो जाएगी जानकारी के मुताबिक, नए अस्थायी विदेशी कर्मचारी नियम 26 सितंबर से लागू होंगे।